
अगर टाइम मिशन मुझे मिल गया तो….कहाँ जाना चाहूँगी|
मैं अपने पूर्वजों को देखने के लिए अतीत में जाऊँगी| मैं उनके कामों को देखूँगी और उनका पता लगाऊँगी|
उनकी रीतियों के बारे में पता लगाऊँगी| अगर टाइम मिशन मुझे मिल गया तो मैं अपनी अतीत में अपने
बचपन को देखना चाहूँगी| मैँ देखना चाहूँगी कि मैं उस समय कैसे थी और अब मैं कैसे बदल गयी हूँ| देखना
चाहूँगी कि जब मैं छोटी थी तब मैं कैसे पढ़तीथी, कैसे खेलती थी| मैं और भी भविष्य में जाकर देखना
चाहूँगी कि मैं भविष्य में कैसे दिखूँगी और कैसे काम करूँगी| मेरी-इच्छा है कि मैं अपने बचपन और भविष्य की एक सर्वे करूँ| मैं कैसे अपनी माँ-बाप का खयाल
रखूँगी| अगर टाइम मिशन मुझे मिल गया तो…….ये सब मैं देखना चाहूँगी|
Ana Christine Felicity J.IX A
अगर टाइम मिशन मुझे मिल गया तो मैं अतीत और भविष्य में जाना चाहती हूँ| पहले अतीत में मैं महात्मा गांधी जी के समय में जाना चाहती हूँ और वहाँ जाकर
मैं गांधी जी को देखना चा हूँ| मैं यह देखना चाहती हूँ कि| गांधी जी कैसे लोगों की मदद करते थे और मैं भविष्य में
जाकर यह देखना चाहती हूँ कि मेरा भविष्य कैसा होगा और मैं भविष्य में कैसे दिखूँगी और मैं क्या बनूँगी| मैं यह
देखना चाहती हूँ कि मेरी इच्छाएँ पूरी हुई या नहीं और मैं अपने पूरे परिवार को भी देखूँगी|
Kaavyashree V. IX A
अगर टाइम मिशन मुझे मिल गई तो मैं अतीत में जाना पसंद करूँगी| मुझे अपने माता के बचपन में जाना है क्योंकि मुझे यह देखना है कि वे अपने बचपन में कैसी थीं| वे हमेशा अपने बचपन की तारीफ करती रहती हैं| माताजी कहती हैं कि उनका बचपन बहुत खुशी और अच्छा था और मुझे देखना था कि वे अपने बचपन में कैसी दिखती थीं |मुझे अपने नाना-नानी को भी जवानी में देखना था| टाइम मिशन होती तो मैं उस समय की दुनिया देख पाती न केवल मेरी ताजी के बचपन में, मैं अपने पिताजी के बचपन में भी जाके आती |बस एक बार मुझे टाइम मिशन मिल गई तो मैं अपनी सारी इच्छाँए पूरी कर लूँगी|
Shriya Goyal IX A