अगर मेरे माता पिता मेले में खो गये तो
मेरे घर से कुछ दूर में एक मेला था | मेरे माता पिता के साथ मैं उस मेला देखने गया | मैं मेले में खेल रहा था | जबकि मेरी माँ और पिताजी मेले में खो गये थे | उसके बाद मैं वहाँ ही खडा होकर सोचने लगा फिर रोने लगा | कुछ दुकानदारों ने मुझे खाने केलिये कुछ चीज़ दी | उसके बाद वहाँ एक पुलिस आधिकारी आए, मैंने उस अधिकारी को बुलाकर सब कुछ बताया | उन्होंने सुना और मेरा नाम पूछा और चले गये |चलने से पहले उन्होंने मुझे वहीं कुछ समय के लिए प्रतीक्षा करने को कहा और बोला कि वह पाँच मिनट में वापस आ जाएँगे | बीस मिनट हो गया और वे नहीं आए | फिर कुछ समय के बाद वे मेरे माता पिता के साथ आये |मैं बहुत खुश हो गया | मेरे पिता उस अधिकारी के साथ कुछ समय बातचीत करने लगे, दोनों की बात सुनकर मैं समझ गया कि वह अधिकारी मेरे पिता के मित्र थे |
Mithilesh S. VII A