मेरे पास जादू की छड़ी हो तो
अगर मेरे पास जादू की छड़ी होती तो मैं अपना मनपसंद खिलौना, खाना ला सकता और एक ऐसा समुद्र जो टाफी से भरा हो बनाता | मैं बहुत अमीर हो जाऊँगा | मैं इस दुनिया के सारे गरीबों की मदद करूँगा | मैं अपने गाँव को साफ स्वच्छ, बनाकर सभी सुविधाओं से भर दूँगा |मैं ऐसा अनाथाश्रम बनाऊँगा जिसमें संसार के सारे अनाथ बच्चे पढ सकते, और खेल सकते | मैं टाफी की बारिश करवाऊँगा और अपने परिवार को खुश खुश रखूँगा | मैं अपने दुश्मनों को दोस्त बनाऊँगा | मैं धरती को नाश करने वाले तीव्रवादी, आतंकवादियों को खत्म कर दूँगा |
A.Siddharth VI A
अगर मेरे हाथ में जादू की छड़ी होती तो मैं सब लोगों को एक रोबोट दूँगा जो घर का काम करेगा | मैं टाफी की बारिश कराऊँगा जिससे सब बच्चे उसे खा पाएँगे | अगर मैं स्कूल समय पर नहीं पहुँचा तो समय को रोक दूँगा | अगर मैं स्कूल के सामान घर में रख दिया तो मैं जादू की मदद से यहाँ ले आऊँगा | मैं ओसोन लेयर को फिर से ठीक करूँगा | मैं ग्लोबल वारमिंग को कम करूँगा | मैं सब पानी को साफ करूँगा | मैं मंगलयान में मंगल ग्रह जाऊँगा |
Mohammed Niyaz VI A