वह किताब जिसने मेरा जीवन बदल दिया है- “ डॉ. ए.पी. जे अब्दुल कलाम की “मै जर्नी”(My Journey) ।यह किताब उनकी आत्मकथा है। इस किताब में उन्होंने अपने जीवन की कठिनाइयाँ, बाधाएँ और अपनी सफलता आदि के बारे में लिखी है।मैंने इस किताब को पढ़ने के बाद जीवन की कठिनाइयों को समझा और यह भी जाना कि जीवन में सफल होने का प्रमुख कारण मेहनत ही है।
इस किताब से मुझे अच्छी तरह पता चल गया कि जीवन में सफल होने का रहस्य ‘श्रम’ ही है। अपने जीवन में कठिनाइयों और बाधाओं का सामना करना आवश्यक है। इस किताब का मेरे मन में गहरा प्रभाव पड़ा और मैंने निश्चय कर लिया कि मैं भी भविष्य में अपने जीवन में आनेवाली कठिनाइयों और मुसीबतों का सामना कर अवश्य सफलता प्राप्त करूँगी।
श्रीलक्ष्मी बी.
X ‘A’
जिस किताब ने मुझे सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है वह है हेलन केल्लर द्वारा रचित “स्टोरी ऑफ़ मै लाइफ़”। (Story of my life) हेलन केल्लर अंधी और बहरी होने के बावज़ूद भी अपने जीवन में कामयाब एवं मश्हूर हुई। इससे मुझे यह सीख मिलती है कि हमें अपने आपको कभी छोटा या कमजोर नहीं समझना चाहिए। परंतु हम इतनी सुख सुविधाएँ होते हुए भी अपनी शक्ति का उपयोग नहीं करते। इस किताब को पढ़ने के बाद मैंने निश्चय कर लिया कि मैं अपने जीवन में कभी हिम्मत नहीं हारूँगी और सफल होकर ही रहूँगी।
अंजना ए.
X ‘A’
मैंने कई किताबें पढ़ी हैं, पर उन किताबों में सबसे अच्छी किताब है -‘धरती’ । यह हमारी धरती और हमें कैसे जीवन मिला उसके बारे में है। यह एक विज्ञान की किताब है। आप सोच सकते हैं कि वैज्ञानिक किताब हमारे जीवन को कैसे बदलेगी। पर सच यह है कि ऐसी किताबें ही हमारे जीवन में बदलाव लाती हैं। इस किताब में लिखा है कि 100 साल के पहले हमारी धरती बहुत सुंदर थी, परंतु आज वैसी नहीं है। तब मैंने सोचा कि हमारी धरती में प्रदूषण बढ़ गया है, इसे रोकना चाहिए। उस दिन से मैंने अपनी सोच बदल ली और धरती को पहले जैसे सुंदर बनाने का निश्चय कर लिया।
आदर्श ए. एस.
IX ‘A’