हास्य कविता
गंजे के बाल -यह मेरी कविता
बोला गंजा नाई से,
लेकिन पहले यह बता दो भाई
क्या लेगा बाल कटाई
पड़ गया चक्कर में नाई |
गंजे के सर नजर घुमाई
फिर बोला गंजे से नाई
सबसे लेता पाँच रुपये
तुमसे लूँगा दस रुपये |
बोला गंजा नाई से
काटना बाल सफाई से
नाई बोला गंजे से
पाँच रुपये बाल कटाई
पाँच रुपये बाल ढुँढाई |
S.Sukesh VIIIB