मैं अपने माता- पिता को प्रसन्न रखने के लिए नीचे लिखे सब कार्य करूँगा। मैं सबका आदर करूँगा। मैं अच्छा पढ़कर अच्छा अंक प्राप्त करूँगा और बेस्कट बॉल का खूब अभ्यास कर बड़ा खिलाड़ी बनूँगा। मैं रुपए का कम खर्च कर माँ के लिए संचित करूँगा और माँ के लिए कुछ चीज़ खरीद कर दूँगा जो उनके लिए बहुत उपयोगी होगा। मैं बड़ा होकर सब काम अच्छे ढंग से करूँगा। मैं अपनी चीज़ों का ख्याल रखूँगा और सबकी मदद करूँगा। मैं अपने अच्छे व्यवहार से अपने माता – पिता को हमेशा खुश रखूँगा।
प्रसन्ना .एस
VII ‘A’
मैं अपनी माँ को बहुत प्यार करती हूँ। मैं उन्हें हमेशा प्रसन्न रखना चाहती हूँ। इसके लिए मैं अच्छा पढ़कर, परीक्षा अच्छी तरह लिखूँगी। मेरे माता – पिता पढ़ने में मेरी बहुत सहायता करते हैं। मैं उनके साथ अच्छी बातें करूँगी। माँ को रंगोली बनाना पसंद है मैं उसमें उनकी मदद करूँगी। मैं माँ को घर साफ करने में, अपने छोटे भाई को उसकी पढ़ाई में और गृहकार्य करने में मदद करूँगी जिसे देख माँ बहुत प्रसन्न होगी।
अनाहाबी. एस
VI ‘A’